Tuesday 7 November 2017

आधार !भारत सरकार का भ्रष्टाचार को निराधार करने का हथियार !!

देश के प्रधानमन्त्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने देश वयवस्था दी है आधार को हर एक सरकारी योजना से जोड़ने का विकल्प देकर! अब हर योजना में जो बीच के दलाल किसी के भी नाम से भी पैसे खा जाते थे अब वो बात बहुत  दूर की कौड़ी हो गयी! अब हर नागरिक का आधार बन गया है जो उसके बैंक खाते के साथ जुड़ भी गया है, और जो रह गए है उनको जोड़ने का काम भी बहुत तेजी से देश भर में चल रहा है! इसके लिए न केवल सरकारी तंत्र काम कर रहा है बल्कि निजी स्तर भी ये काम किया जा रहा है!अब हर व्यक्ति को सरकारी आर्थिक भुगतान सीधे उसके खाते में किया जा रहा है!वो खाता जो उसके आधार से जुड़ा हुआ है!इस से बिचोलियो के लिए कोई अवसर नहीं रहा है!
इसके लिए जो तकनिकी यंत्र उपयोग में लाए जा रहे है वो बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाते है!

हमारी आज की पोस्ट इसी विषय पर केंद्रित रहेगी! जो यंत्र इसमें उपयोग होते है वो किस लिए उपयोग करने है  जानना बहुत जरुरी है क्योकि इसी के आधार पर हम सही यंत्र का चुनाव कर पाएंगे! पहले तो हमें आधार बनाना होता है! फिर आधार के साथ व्यक्ति की जानकारी जोड़नी होती है! एक सरकारी योजनाओ में आधार के आधार पर वयक्ति को जोड़ना होता है!

आधार बनाने के लिए जो यंत्र प्रयोग होते है उनके पुरे समूह को, सैट को आधार किट( aadhar kit ) कहते है!जैसा की आगे चित्र में दिखाया गया है!
इस पुरे जो सैट में जो होता है वो निम्नलिखित है!
1 फिंगर प्रिंट स्कैनर
2 एक आइरिस स्कैनर
3 एक वेब कैम
4 पहचान पत्र प्रिन्टर
बाजार में ये एक लाख अठारह हजार नौ सौ (1,18,900 ) तक में उपलब्ध है! इसे और कम किफायती दामों पर प्राप्त करने के लिए आप हमसे भी सम्पर्क कर सकते है!

आज अभी इतना ही  में  जानकारी जोड़ने वाले यंत्रो पर चर्चा होगी! इस विषय पार आपकी जो भी जिज्ञासा हो, कोई भी प्र्शन हो आप यहाँ कमेंट कर सकते है, हमें सीधे सम्पर्क  कर सकते है!

आधार !भारत सरकार का भ्रष्टाचार को निराधार करने का हथियार

Goldline Security Systems
Hardeep Singh
8708734212 

Monday 30 October 2017

REALTIME T502


FOR BEST PRICE CONTACT TO GOLDLINE SECURITY SYSTEMS
Near Nehru Place, New Delhi.
8708734212

Aadhar enabled Biometric Attendance System for PMKYV

रियल टाइम T 502 मशीन एक आधार कार्ड पर आधारित काम करने वाली अटेंडेंस मशीन है! हमारे फिंगरप्रिंट को स्कैन कर के, आधार सर्वर से डाटा मैच कर के दिखाता है!निम्नलिखित एप्लिकेशन में इस मशीन का प्रयोग होता है!
Application
Aajeevika Skills Development and Monitoring System (ASDMS)
VTP: Vocational Training Programme
AEBAS: Aadhaar Enabled Biometric Attendance System
Aadhaar Authentication & eKYC
PDS: Public Distribution System
Enrollment and Verfication Kits (Government & Banking Projects)
Digital Certificate ( E Mudhra ) (ncode)
Chill Enrollment
Pradhna Mantri kaushal Vikas Yojana (PMKUY)
MoRD - Ministry of Rural Development
NIRD - National Institute of Rural Development
Narega
Digital Locker
Jeevan Praman
Apna CSC
UIDAI Authentication (Only for data correction)
Smart Pulses
Aadhaar Pay
Mahindra Finance
PNB Tab Banking
Compiant to guidelines from
DGET-Directorate General of Employment and Training 





कुछ विशेषताएं मशीन की निम्नलिखित है!

Features of Realtime T502 Aadhaar Enabled Biometric finger print scanner


♦ Realtime T502 Aadhaar Enabled Biometric finger print scanner
♦ 1 Gb Ram.
♦ 8 Gb internal Memory.
♦ 1.2 GHz Quad Core CPU.
♦ 7" HD Touch Display.
♦ STQC Certified Startek Scanner.
♦ TCP/IP Port for LAN.
♦ USB Port Connect keypad or USB Disk.
♦ Micro USB for charging or External Device.
♦ 6000mAh Battery (Long Battery back up).
♦ Wifi Enabled.
♦ Bluetooth for Connect (Connect Printer).



यहाँ आपको मिलेंगे REALTIME T 502 की  सबसे कम कीमत !

हरदीप राणा
8708734212 

Wednesday 11 October 2017

कैमरे की भूमिका हमारी निगरानी और सुरक्षा में

सुरक्षा और निगरानी की जरुरत को दिलखाती हुई एक पोस्ट दिखाई दी अभी! बहुत साधारण और सधे हुए शब्दों से बहुत ही स्पष्ट बात इन्होने बताई है! मेरे लिए बहुत आसानी हो गयी है अपनी बात कहने में!  आदरणीय शारदा अरोरा जी ने यहाँ बताया है कि भाग दौड़ की जिन्दगी में लड़ाई झगड़े हादसे बढ़ते जा रहे है! आपसी समझदारी से परिस्थिति सम्भाली जा सकती है!

मै थोड़ी आगे की बात करना चाहता हूँ! मौके पर बीच बचाव हो गया अधिक नुक्सान नहीं हुआ, और बात सम्भल गयी तो कोई बात नहीं, लेकिन यदि ऐसा न हो पाया, बात अधिक बढ़ गयी और नुक्सान अधिक हो गया तो क्या होगा कैसे होगा?

कैसे निर्णय लिया जाए कि असल में गलती कौनसे पक्ष की है जबकि दोंनो पक्ष खुद को सही बताये? सोसायटी आदि में ये बड़ी समस्या है! दूसरा कुछ चोरी की घटना हो जाए तो? चौकीदार की निगरानी की एक सीमा है! वो उपस्थित होकर भी सब जगह एक ही समय में नहीं देख पाएगा!परिवार वाला आदमी है बेचारा कई बार देख कर भी बताने की हिम्मत नहीं कर पाएगा! कई बार डर अथवा तो लालच में गलत सुचना दे सकता है! इस से समस्या के सही समाधान में कोई साहयता तो मिलेगी ही नहीं वरन समस्या और बढ़ेगी ही!

इसके लिए आजकल सीसीटीवी कैमरे का विकल्प मुझे एक बेहतर विकल्प लगता है! ना काहुँ से दोस्ती ना काहुँ से बैर है कैमरे का तो!जो दिखा वो रिकोर्ड कर लिया, जो रिकॉर्ड हुआ वो ही जो का त्यों दिखा भी दिया!दूसरी कोई बात ही नहीं!कैमरे की भूमिका हमारी निगरानी और सुरक्षा में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है इस दृष्टि से!इसका कोई विकल्प ही नहीं दिखाई देता!
कैमरे की कीमत, विशेषता, गुणवत्ता आदि अन्य बहुत से विषय है जिन पर आने वाले दिनों में चर्चा होती रहेगी! बस आप सब के सुझाव हुए सवालो का मार्गदर्शन हमें आगे बढ़ने में बहुत सहायक होगा तो उसकी बहुत अपेक्षा है!अभी तो सफर शुरू हुआ है बहुत दूर तक चलना है ! 

निगरानी और सुरक्षा जरुरत है या मज़बूरी!

आजकल सुरक्षा का मुद्दा सबसे ज्यादा ज्वलंत मुद्दा है! ये ब्लॉग सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए बनाया गया है! सुरक्षा उपकरण से लेकर हर तरह के सुरक्षा समाधान पर यहाँ चर्चा होगी, पाठको से उनकी जरुरत, उनके सुझाव की अपेक्षा रहेगी!आपकी हर प्रतिक्रिया हमारा मार्गदर्शन करेगी!

आज बस यही सवाल है कि निगरानी और सुरक्षा जरुरत है या मज़बूरी!

आधार की नयी गाइडलाइनके हिसाब से अब नया मॉडल IriShield MK 2120UL iris scanner हुआ जरुरी!

आधार की नयी गाइडलाइनके हिसाब से अब आईरिस स्कैनर जरुरी हो गया है किसी  भी अपडेट के लिए! आईरिस स्कैनर में भी पहले एक मॉडल आता आईरिस MK21...

Search This Blog

www.hamarivani.com