Wednesday 11 October 2017

निगरानी और सुरक्षा जरुरत है या मज़बूरी!

आजकल सुरक्षा का मुद्दा सबसे ज्यादा ज्वलंत मुद्दा है! ये ब्लॉग सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए बनाया गया है! सुरक्षा उपकरण से लेकर हर तरह के सुरक्षा समाधान पर यहाँ चर्चा होगी, पाठको से उनकी जरुरत, उनके सुझाव की अपेक्षा रहेगी!आपकी हर प्रतिक्रिया हमारा मार्गदर्शन करेगी!

आज बस यही सवाल है कि निगरानी और सुरक्षा जरुरत है या मज़बूरी!

1 comment:

  1. जरुरत तो है ही मजबुरी भी हो गई आजकल तो।हर आने जाने वाली की जानकारी होनी ही चाहिये क्या पता कब आने जाने वालो की लिस्ट देखनी पड़ जाए।

    ReplyDelete

आधार की नयी गाइडलाइनके हिसाब से अब नया मॉडल IriShield MK 2120UL iris scanner हुआ जरुरी!

आधार की नयी गाइडलाइनके हिसाब से अब आईरिस स्कैनर जरुरी हो गया है किसी  भी अपडेट के लिए! आईरिस स्कैनर में भी पहले एक मॉडल आता आईरिस MK21...

Search This Blog

www.hamarivani.com